नई दिल्ली- सोहा अली खान एक मशहुर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, ये पटौदी खानदान से संबंध रखती हैं. सोहा अली खान के पिता एक क्रिकेट खिलाड़ी और माँ शर्मिला टैगोर हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रहीं। सोहा का फ़िल्मी सफ़र २००४ में शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ थी. सोहा ने कई ऐसी फिल्मो में काम किया है जो सुपर हिट गई हैं.
सोहा अली खान को ‘रंग दे बसंती’ फिल्म के लिए आईफा और जीफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा वह बंगाली फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. सोहा ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले फोर्ड फाउंडेशन और सिटी बैंक में जॉब की है. सोहा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की.
इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की. उनके पास लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अतंर्राष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री है.
सोहा का आज ३९वा बर्थडे हैं, कुणाल खेमू ने भी सोहा को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि, इस तस्वीर में उनकी नन्ही परी नजर नहीं आ रही है. सोहा अली खान ने २०१५ में कुणाल खेमू के साथ शादी की हैं. कुछ दिन पहले सोहा ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया हैं.
सोहा अपना जन्मदिन अपनी छोटी सी जान के साथ मनाने वाली हैं, इसलिए यह बर्थडे उनके लिए बहुत स्पेशल हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.