मशहूर टीवी शो ‘कसम से’ में वालिया का किरदार निभाने वाली प्राची देसाई आज 29 साल की हो गई हैं। बता दें कि प्राची गोवा पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। प्राची ने ‘रॉक ऑन,’वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’, ‘बोल बच्चन’, ‘आय मी और मैं’ जैसी प्रचलित फिल्मों में शानदार तरीके से प्रदशन दिखाया है। आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।

Prachi-Desai
अपने स्कूल दिनों में प्राची एक्टर शाहिद की बहुत बड़ी फैंन थीं। हालांकि बड़े होते-होते उनकी पसंद में बदलाव आया और उनकी पसंद बदलकर ऋतिक रोशन बन गई। 17 साल की उम्र में प्राची देसाई ने टीवी सीरियल ‘कसम से’ से अपने करियर की शुरुवात की थी। फिल्म ‘सामी’ के रीमेक में काम करने के दौरान एक इंटरव्यू में के प्राची ने कहा था की, ‘मैं हमेशा चाहती थी कि अपने से बड़ी उम्र के हीरो के साथ में काम करूं।
पहले टीवी और फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वालीं एक्ट्रेस प्राची देसाई का कहना है कि उन्हें लोगों का फोन लेकर उसमें गेम खेलना बहुत पसंद हैं। प्राची बताती हैं की, ‘कैंडी को लेकर मेरा ऑडिशन ऐसे लोगों से है, जिन्हें मैं पसंद नहीं करती।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.