अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, हत्या जैसे 43 संगीन धाराओं में केस दर्ज है. आदित्य राणा दो बार साल 2017 व 2022 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.
बिजनौर में ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राना ढेर स्योहारा (बिजनौर) थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे ढाई लाख के फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें आदित्य सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी स्योहारा लाया गया. यहां आदित्य राणा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य का उपचार जारी है. राना नंगला बिजनौर निवासी आदित्य पर हत्या, लूट सहित 40 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
आदित्य राणा का हुआ एनकाउंटर
पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी. यहां से लौटते समय शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर आदित्य राणा फरार हो गया था. इसके बाद आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित करने के साथ ही उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम कर दिया गया था. तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी.
एनकाउंटर में एसपी घायल
एसपी नीरज कुमार जादौन के मुताबिक देर रात एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य और उसके साथी बुढ़नपुर मार्ग पर हैं. मौका मिलते ही टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी. अब तक पुलिस आदित्य गैंग के आठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें उसका ग्राम प्रधान भाई चंद्रवीर बिट्टू भी शामिल है. मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं.
Aakanksha Jha (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.