नई दिल्ली- बिग बॉस ११ की पहल हो गई है और यह पहल धमाकेदार रही हैं. शुरुवात में ही सबसे ज्यादा ध्यान शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ने खींचा हैं. बिग बॉस के घर में पहले दिन ही लोगो के बीच तीखी तकरार देखने को मिली हैं. इस तकरार की शुरुवात शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता से हुई थी. इन दोनों ने शब्दों के बाण छोड़े। इन्होने अपने शब्दों से एक दूसरे को गलत साबित करने की कोशिश की.
बहस के दौरान विकास ने शिल्पा से कहा, ‘आपको बहुत समय से स्क्रीन टाइम नहीं मिला, इसलिए जबर्दस्त ड्रामा करती हो. कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गईं. मुझे पता होता आप यहां आएंगी तो सौ परसेंट नहीं आता.
ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन तब से जब शिल्पा शिंदे ने एंड टीवी का शो भाबीजी घर पर हैं छोड़ा था. विकास गुप्ता उस समय एंड टीवी को हेड कर रहे थे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.