सेल्फी यह नाम सुनते ही आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. सेल्फी का क्रेज आजकल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक है, कॉलेज की लडकिया हो या ऑफिस जाने वाले लोग सभी सेल्फी के शौक़ीन है. वैसे जब कोई भी सेल्फी लेता है, तो उस वक्त वह अपने लुक्स का ध्यान रखता है. आपके सेल्फी को और आकर्षित बनाने के लिए आइये हम आपको बताते है, कुछ खास मेकअप टिप्स….
आप सेल्फी कहा ले रहे है इस बात का हमेशा ध्यान रखे, अगर आप कॉलेज जाने वाली लडंकियां हैं, तो हमेशा लाइट मेकअप का प्रयोग करे. जिससे आपके चेहरे पर सेल्फी लेते वक़्त नेचुरल लुक आएगा.
अगर आप नेचुरल लाइट में सेल्फी ले रहे है, तो अपने चेहरे से मिलते जुलते रंग के फाउंडेशन का प्रयोग करें, हल्का मस्कारा और काजल का प्रयोग करे. परफेक्ट सेट आईब्रो पूरे चेहरे को नया लुक दे देती हैं इसलिए डार्क आई ब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें.
लिप्स के कलर का खास ध्यान रखे, अगर आपने हल्का मेकअप किया है तो आप हलके लिप कलर का इस्तेमाल करे. और अगर आपने डार्क मेकअप किया है तो टोन से मैच करते हुई आप लिप कलर का इस्तेमाल करे.
फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हुए आप अपने स्किन का खास ध्यान रखे. फाउंडेशन ऐसा चुने, जो त्वचा में रब करने पर, त्वचा में मिल जाए. अगर आप ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करते है, तो आपकी सेल्फी परफेक्ट होगी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.