नई दिल्ली। अभिनेता इरफान खान की बीमारी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह यह जंग जरूर जीत लूंगी।
उल्लेखनीय है कि इरफान खान को क्या बीमारी है इसको लेकर संशय बना हुआ है। इरफान के फैन्स में काफी बेचैनी है। इरफान ने एक ट्वीट करके कहा था कि उन्हें रेयर बीमारी है। लेकिन उन्होंने इस बीमारी बीमारी के बारे में कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया था। इरफान ने कहा था कि उनकी बीमारी को लेकर कोई कयास न लगाया जाये। इसकी जांच पूरी हो जाने के बाद वह खुद इसके बारे में जानकारी दे देंगे। इरफान को क्या बीमारी है, इसका अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन उनके ट्वीट के बाद यह अनुमान लगाया गया था कि उन्हें कोई न कोई गंभीर बीमारी है। तमाम कयासों और फैन्स की चिंताओं के बीच इरफान की पत्नी सुतापा ने स्थिति साफ की है।
इरफान की पत्नी सुतापा ने फेसबुक में उनकी बीमारी के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा है लेकिन यह जरूर कहा है कि वह इस जंग को जीत लेंगी। सुतापा ने अपने पति इरफान को न केवल सबसे अच्छा दोस्त बल्कि उन्हें एक योद्धा बताया है। आगे कहा है कि वह अपने जबरदस्त अंदाज औऱ सुंदरता के साथ हर तरह की कठिनाइयों से लड़ रहा है। सुतापा ने अपने ट्वीट में इस बात की माफी मांगी है कि वह इस दौरान न तो काल्स का जवाब दे पायीं और न ही मैसेज का। सुतापा ने कहा कि वह दुनिया भर से मिल रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा ही आभारी रहूंगी। यह भी कहा है कि वह इरफान के दोस्तों और फैन्स की बदौलत इस जंग को जीत लेंगी। उन्होंने कहा है कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि लोगों को इरफान की बीमारी के बारे में उत्सुकता है, लेकिन उन्हें इन सबके लिए अपनी एनर्जी को बर्बाद नहीं करना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.