बठिंडा स्टेशन में हुई फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई ये जवान 80 मीडियम रेजिडेमेंट के थे. पंजाब पुलिस का मानना है कि यह आतंकी घटना नहीं बल्कि जवानों में आपसी टकराव की घटना है फिलहाल स्थानीय पुलिस को भी मिलिट्री स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली.
फायरिंग की पूरी कहानी
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के फायरिंग हो गई. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शूटर सिविल ड्रेस में था. फायरिंग के बाद क्विक रिएक्शन टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया. सूत्रों के मुताबिक फायरिंग के कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में उसी राइफल का इस्तेमाल हो सकता है.
फायरिंग कब और कहां हुई?
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की मैच में बुधवार तड़के 4: 35 में फायरिंग हुई शूटर अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग वाली जगह से भागने में कामयाब रहा.
आखिर किसने की फायरिंग ?
अभी हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है क्विक रिएक्शन टीम फायरिंग करने वाले की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है शूटर सिविल ड्रेस में था.
क्या बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ?
एसएसपी बठिंडा ने दावा किया है कि यह आतंकी हमला नहीं है पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह जवानों के आपसी विवाद का भी मामला हो सकता है.
अभी मिलिट्री स्टेशन में कैसी है स्थिति?
क्विक रिएक्शन टीम ने मिलट्री स्टेशन ने मोर्चा संभाल लिया है. इलाके को सील कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक कि स्थानीय पुलिस को भी नहीं. मिलिट्री स्टेशन में कई परिवार भी रहते हैं ऐसे में सभी को घर के अंदर रहने को कहा गया है.
Sweta (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.