नई दिल्ली। कार खरीदना सबकी ख्वाहिश होती है. टाटा ने नैनो कार बनाकर काफी हद तक लोगों की कार खरीदने की ख्वाहिश को पूरा करने में मदद की थी।लेकिन अब बजाज ने अपनी सबसे छोटी और सस्ती कार इंडोनेशिया मई लांच कर दी है. अब यह भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है.
बजाज अपनी छोटी कार Bajaj Qute quadricycle को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का दावा है कि बजाज क्यूट को इंटरनेशनल मार्केट में जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला है। भारत में भी छोटी कारों की खास डिमांड रहती है। इसको देखते हुए बजाज ने इसे अब भारत में लॉन्च करने का सोच विचार भी कर लिया है. Bajaj Qute में 216.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, वाटर कूल्ड, डिजिटल ट्राई स्पार्क इग्निशन, 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है। यह अधिकतम 13 बीएचपी का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। मैक्सिमम स्पीड की बात करें तो यह अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
बजाज क्यूट कार की लंबाई 2752 mm, चौड़ाई 1312 mm, हाइट 652 mm और वीलबेस 1925mm है। इस कार में 3.5 मीटर का टर्निंग सर्कल रेडियस है और इसमें एक वक्त पर 4 लोग बैठ सकते हैं।
माइलेज के लिहाज से यह कार वाकई बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि यह कार 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है,
बजाज की इस कार मे , पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो,ऑडियो सिस्टम आदि फीचर्स नहीं मिलेंगे। ग्राहकों के लिए इसे 6 कलर वैरिअंट में पेश किया जाएगा। यह बजाज की पहली भारत में निर्मित क्वॉड्रिसाइकल कार है जिसे यूरोपियन क्वॉड्रिसाइकल के मानदंडों पर बनाया गया है।
इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार एक्स शोरूम के आसपास हो सकती है। फिलहाल,अभी तो इस कार का इंतज़ार करना होगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.