नई दिल्ली. 2018 में कई बड़ी फिल्मे आई हैं. ये साल कई बड़ी फिल्मो का गवाह बनने वाला है जैसे की पेडमैन और रैड के बाद अब आगे है बाग़ी २। जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं. जिसमे वे एक दूसरे से प्यार करते हैं वही इसमें एक्शन्स भी दिखाए गये हैं जिस वजह से ये फिल्म काफी मशहूर हो रही है वही कई साल पहले १९९० में सलमान खान बाग़ी में नज़र आए थे. वही राजिद नाडियावाला 2016 में टाइगर श्रॉफ को लेकर आए वो फिल्म यजीद के निर्देशन में बनी थी तब तिघेर श्रोफ और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री दिखाई गई थी. वही साउथ के एक्टर सुधीर बाबू ने इसमें विलेन का किरदार निभाया था.
वही पुरे 2 साल बाद इस हफ्ते शुक्रवार को बाग़ी 2 रिलीज़ होगी. इसमें बस श्रद्धा कपूर की जगह दिशा पटना नज़र आएगी.
इस बार फिल्म को निर्देशित अहमद खान के दवारा किया गया है. इस बार फिल्म में रणदीप हुडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएगे
फिल्म में जबरदस्त एक्शन नज़र आएगा और वही टाइगर श्रॉफ ने कई हैरतअंगेज स्टंट्स भी किये हैं। ये फिल्म इसलिए भी चर्चा में बनी हुई है, इसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी असल ज़िन्दगी में रिलेशनशिप में है।ये फिल्म करीब दो घंटे 25 मिनट की है इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ तक रहा है सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की कमाई पहले १२ से १४ करोड़ हो सकती है. हाल ही में इसकी एडवांस बुकिंग चल रही है जिसे काफी सराहा जा रहा है इसका ट्रेलर देख कर ही फैंस काफी उत्सुक थे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.