23 नवंबर 2019 कृष्नन शुकला
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. हालांकि शो से दलजीत सबसे पहले एविक्ट हो गई थीं. बिग बॉस में जाने के लिए दलजीत ने अपना शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा छोड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर दलजीत में अपने इस टीवी शो में कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
दलजीत शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में एक वैम्प के रूप में दोबारा एंट्री करेंगी. शो में अपनी वापसी को लेकर दलजीत ने कहा-बिग बॉस एक बहुत बड़ा अवसर था. मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि शो से मैं इतनी जल्दी बाहर आ जाउंगी. मुझे लगता है कि घर में मैंने बहुत सारे गलत फैसले लिए हैं.
दलजीत ने आगे कहा- मुझे खुशी है कि गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की टीम ने शो में मुझे दोबारा लेने का फैसला लिया. मुझे लगता है कि बिग बॉस में अगर मैंने शो के अपने कैरेक्टर अंतरा बनकर खेला होता, तो मैं लंबे समय तक टिकी रहती. लेकिन मुझे लगता है कि मैं बहुत मासूम थी. कभी सोचा नहीं था इतनी जल्दी निकल जाउंगी.
वहीं, बिग बॉस के बारे में बात करते हुए दलजीत ने कहा- ‘सिद्धार्थ शुक्ला काफी शॉर्ट टेंपर्ड हैं, असीम जबरदस्ती उन्हें उकसा रहा है. जब मैं घर में थी तब सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा था. घर में मेरी सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग थी’.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.