माफिया अतीक अहमद का साबरमती से प्रयागराज का सफर जारी है। यूपी एसटीएफ का काफिला राजस्थान के कोटा-बारा हाईवे को पार करके आगे निकल चुकी है ।

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. कभी दहशत का दूसरा नाम समझा जाने वाला अतीक बुरी तरह से डरा हुआ है. जब-जब अतीक की गाड़ी रुक रही है, तब-तब उसके दिल की धड़कने बढ़ जा रही है. अतीक को लेकर यूपी पुलिस की टीम झांसी पहुंच चुकी है और इस वक़्त अतीक का काफिला यूपी के झांसी में रुका हुआ है. झांसी के पुलिस लाइन पर अतीक को रोका गया है. काफिला पुलिस लाइन में वाशरूम में जाने के लिए रोका गया है. थोड़ी देर में यूपी एसटीएफ की टीम अतीक को लेकर झांसी से प्रयागराज के लिए निकलेगी.

काफिले के साथ चल रहे अतीक की बहन और वकील
वहीं इस बीच अतीक की बहन ने कहा है कि उसके भाई का रास्ते में एनकाउंटर हो सकता है. अतीक अहमद की बहन और उसके वकील गुजरात से काफिले के साथ-साथ आ रहे हैं. अतीक की बहन का कहना है कि उसे अदालत का हर फैसला मंज़ूर है, लेकिन डर रास्ते में एनकाउंटर का है.

अतीक बोला- काहे का डर
माफिया अतीक प्रयागराज के रास्ते में है. सुबह 7 बजे यूपी पुलिस का काफिला एमपी के शिवपुरी पहुंचा था, जहां अतीक से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या डर लग रहा है तो अतीक ने जवाब दिया, “नहीं.. काहें का डर..” जबकि अतीक के चेहरे पर साफ तौर दहशत देखी जा सकती है. मध्यप्रदेश पुलिस की 2 गाड़ियां अतीक अहमद के काफिले के साथ हैं. ये गाड़ियां मध्यप्रदेश बॉर्डर से ही साथ आ गयीं है.

1300 किलोमीटर लंबा है रूट
प्रयागराज लाने के दौरान अतीक अहमद STF की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा. ये सफर 22 से 24 घंटे का है. अहमदाबाद से उदयपुर, कोटा, शिवपुरी, झांसी होते हुए अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा. 2019 से लेकर 26 मार्च, 2023 के बीच अतीक साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी जेल की हाई सिक्योरिटी आईसोलेटेड बैरक में बंद रहा.
Utsav Pandey (PG II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.