ऐश्वर्या राय आखिरी बार पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आईं थीं।अब खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ होगी।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से पिछले 5 महीने ब्रेक ले रखा था और मैं खुश हूं कि मैंने यह ब्रेक लिया। चूंकि मेरी कोई प्रफेशनल मीटिंग्स नहीं थी इसलिए पर्सनली मेरे लिए यह बहुत अच्छा था। मैंने पिछले सप्ताह से ही दोबारा मीटिंग्स शुरू की है और मुझे 2 सब्जेक्ट्स पसंद भी आए हैं। अभी मैंने स्क्रिप्ट्स पढ़ना शुरू ही किया है। तब तक मैंने अपने काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार खासतौर पर अपनी मां की देखभाल की।’

ऐश्वर्या से जुड़े सूत्रों ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है कि उनका अगला प्रॉजेक्ट डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ होगा, उन्होंने कहा ‘हां ऐश और मणि एकसाथ फिल्म कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जो हिन्दी और तमिल दो भाषाओं में बनेगी। ऐश और मणि सालों से इस फिल्म को लेकर बात कर रहे थे और आखिरकार अब यह संभव हो पाया है।’
इससे पहले ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के साथ इरुवर, गुरु और रावण, इन 3 फिल्मों में काम किया था और तीनों ही फिल्में बेहद सफल रही थीं।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.