संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को एक बार फिर से कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग 20 मई 2017 को होगी।
खास बात तो यह है कि इस फिल्म को प्रेजेंट करने के लिए ऐश कान फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी। 20 मई को देवदास को ओपन एयर थियेटर में दिखाया जाएगा। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा ।
Related: मलाईका को ‘खान’ सरनेम से हुई एलरजी
“हम इस फेस्टिवल में एक कलाकार के तौर ही शामिल नहीं होते बल्कि हम भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस फिल्म को यहां दर्शाना मेरे लिए बड़ी बात है। इस सिनेमा को जिस प्रकार का प्रेम मिला है वह मेरे लिए एक सम्मान की बात है और मैं इसे जीवन भर अपने साथ रखूंगी।”

Ashwariya Rai Bachchan
बता दें कि देवदास के लिए ऐश्वर्या को उस साल का फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिला था।
फिल्म ‘देवदास’ 2002 की सबसे महंगी फिल्मों में से भी एक थी और फिल्म में शाहरुख़ खान के अभिनय को भी काफी सराहा गया था।.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.