सलमान खान इस वक़्त अपने आने वाली फिल्म ‘tubelight’ के प्रमोशन में बिजी हैं| इस फिल्म के साथ ही सलमान कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग भी कर रहे हैं| इस बीच सलमान खान और अरबाज़ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है| अरबाज़ खान अपने बड़े भाई सलमान खान से नाराज़ हैं|
Also Read: तापसी को एक हेयर केयर ब्राण्ड के लिए कंगना से ज्यादा भुगतान
इस नराजगी की वजह है फिल्म ‘दबंग 3’ उनके फैनस लम्बे समय से सलमान खान को फिर से चुलबुल पांडे के रोल में देखने को इंतज़ार कर रहे हैं| अरबाज़ खान ये फिल्म करने के लिए कब से तैयार हैं, लेकिन सलमान खान उन्हें समय ही नहीं दे पा रहे हैं|
Also Read: हिंदी के बाद अब मराठी सिंगर बने सलमान खान
सलमान खान अपने हर निर्देशक को समय दे रहे है, लेकिन अपने भाई अरबाज़ को समय नहीं दे पा रहे हैं| अरबाज़ खान इसी बात को लेकर अपने भाई सलमान खान से नाराज़ हो गए हैं| अभी तक इस बात को लेकर सलमान और अरबाज़ खान ने कुछ नही कहा है|
Also Read: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिश्ते में आई दरार
कुछ दिनों पहले खबर आई थी की सलमान खान की रुमर गर्लफ्रेंड युलिया ‘दबंग 3’ में हिस्सा बनेंगी| अरबाज़ खान चाहते हैं की फिल्म ‘दबंग 3’ में युलिया को भी कोई रोल दिया जाए| लेकिन अभी तक युलिया का कोई भी रोल फाइनल नही हुआ है| सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म की लीड हेरोइन रहेंगी|
Also Read: मैनचेस्टर हमलाः प्रियंका, माइली सायरस ने जताई संवेदना
युलिया ने बॉलीवुड से मिले ऑफर के बाड़े में कहा था, मुझे कई दिलचस्प ऑफर मिले हैं| मैंने स्क्रिप्ट पढ़ा है| जिस फिल्म की कहानी मझे सबसे ज्यादा पसंद आयेगी मई उसमे ज़रूर काम करूंगी|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.