आंखों के नीचे के काले घेरे आपकी खूबसूरती को खराब कर देते हैं. इनके होने के कारण चेहरे की सारी रोशनी खत्म हो जाती है. अगर क्या आप जानते हैं ये आम सी दिखने वाली चीज़ कैसे आपके चेहरे की रौनक को बरकार रख सकती है. चाय पीना शायद ही किसी को पसंद न हो। दिनभर की थकान को दूर करने वाली चाय के इस्तेमाल हुए टी बैग के भी उतने ही रिफ्रेशिंग इफेक्ट हैं जितने की उससे बनी चाय के।
टी बैग्स को ठंडे पानी में डुबोकर निचोड़ लें। आंखों पर इन टीबैग्स को 10 मिनट तक रखें। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल दूर होते हैं। इतना ही नहीं आंखों की थकावट हो या फिर उनकी लाल होने की समस्या टीबैग को ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए रखे। ऐसा करने से आंखों की लालीमा काफी हद तक कम हो जाती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.