अनुष्का शर्मा हाल ही में अमेरिका पत्रिका फोर्बेस की ताज़ा लिस्ट में जगह पाने वाली अकेली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी हैंं.इस कामयाबी का उनका जश्न अभी ख़त्म भी नहीं हुआ था कि अब उन्हें एक और खुशखबरी मिली है और यह ख़ुशी उन्हें अपनी अभी कुछ समय पहले रिलीज़ हुई फिल्म “परी” के कारण मिली है जो अभी जल्द ही रिकॉर्ड बनाने जा रही है| इंस्टाग्राम में अनुष्का ने सबको इस खबर की जानकारी दी कि उनकी फिल्म”परी”अब रूस में भी रिलीज़ होगी|
भारत में “परी” 2 मार्च को रिलीज़ हुई और अब यह फिल्म पहली इंटरनेशनल रिलीज़ पाने वाली बॉलीवुड फिल्म होगी जिसमे मुख्य किरदार में एक महिला है|
उनके फ़ैन्स के सामने जैसे ही यह खबर आयी उन्होंंने इसे यूक्रेन,यहाँ तक की श्रीलंका में भी रिलीज़ करने की मांग की| बता दे की लगभग 21 घंटे के अंदर फिल्म “परी”के रुसी पोस्टर को चार लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है|
देखने वाली बात होगी की अनुष्का की फिल्म “परी”विदेश में क्या धूम मचाती है?

Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.