खालिस्तान की मांग का मुद्दा पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है; जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा अमृतपाल बटोर रहा है. 30 साल के अमृतपाल ने इन दिनों शासन से लेकर प्रशासन का चैन छीन लिया है.
खालिस्तान की क्यों उठ रही मांग ?
सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की मांग करने अलगाववादी अमृतपाल सिंह को अब तक गिरफ्तार न किए जाने पर हाई कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। मंगलवार को इस मामले में पंजाब पुलिस पर सवाल उठाते हुए कोर्ट ने अमृतपाल सिंह के हाथ ना आने पर सवाल उठाया। बेंच ने कहा कि आखिर पंजाब की 80,000की पुलिस क्या कर रही है? उसका लापता हो जाना खुपिया तंत्र की नाकामी है। इस पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए घेरेबंदी है। सीमाओं पर रूकावटे कि गई है। अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों को गिरफ्त मे किया गया है। इनमें से 5 लोगों के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है। इसके अलावा अमृतपाल पर भी एनएसए लगाया गया है।
जेल में पहुंचा अमृतपाल !
अदालत ने यह भी पूछा कि यदि इस मामले में ज्यादातर लोग अरेस्ट हो गए हैं तो फिर अमृतपाल क्यों नही पकडा गया। जिसके जवाब में पंजाब पुलिस ने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील है। ऐसे में हमें कारवाई बहुत संभलकर करनी होगी। यह कहा जा रहा है कि वह बेस बदलकर नेपाल अथवा पाकिस्तान भाग सकता है।
पंजाब के सीएम का बड़ा बयान
इस ही बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम किसी को अशांति नहीं फैलने देंगे। भगवंत मान ने कहा कि देश के खिलाफ बोलने वालों पर होगी करवाही। यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में भगवंत मान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान साहब ने बहुत समझदारी के साथ फैसले लिए हैं।
Dimple Choudhary (BMC-2)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.