नई दिल्ली। लगातार विवादों में रहकर आलोचनाएं झेल रहे है सिद्धू के पक्ष में अब सीएम अमरिंदर सिंह आ गए हैंं| उन्होंंने कहा की कॉमेडी शोज करना कोई गलत बात नहीं है| बता देंं कि कपिल शर्मा के पहले शो की तरह उनके नए शो “फेमिली टाइम विद कपिल शर्मा “में भी पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बतौर स्पेशल गेस्ट नज़र आएंगे और इसको लेकर लगातार विरोधियोंं से आलोचना झेल रहे हैंं| उन्होंंने कहा की “कॉमेडी शो करना गलत नहीं है। मंत्री बनकर कोई अपना काम छोड़ नहीं देगा चाहे वह कारोबारी हो या एक्टर।वो अपना काम करेंगे तो इसमें गलत ही क्या है “.
जिसे की हम जानते है की सिद्धू के कॉमेडी शो में आने की वजह से वह एक “नॉन-सीरियस पॉलिटिशियन “माने जाते है.यहाँ तक की उनके विरोधी यहाँ तक कह चुके है की वह जनप्रतिनिधि होते हुए भी जनता के बीच काम और टेलीविज़न स्क्रीन्स और क्रिकेट ग्राउंड्स में ज्यादा नज़र आते है |
अभी हाल ही में अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा की -सिद्धू अपनी विश्वसनीयता खोते जा रगे है और राजनीती से बचने के लिए समय-समय पर अपने बयान बदलते रहते है.मुझे लगता है की सदन एक कॉमेडी शो है और वह एक मंत्री है जो अपना सारा वक़्त टेलीविज़न शो की शूटिंग में बिता देते है | हम यह नहीं होने देंगे ,यह मुद्दा सदन में उठाएंगे।वह लोगो के वोटो की कीमत टेलीविज़न शो में बर्बाद नहीं कर सकते है |

Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.