
दंगल से ले कर अब तक जिस तरह का कायापलट आमिर खान ने दर्शाया है उसे देख कर आमिर की निष्ठा का साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है। जब आमिर खान ने दंगल के दौरान अपना वजन बढ़ाया, तो उन्होंने सभी को चौंका दिया था। इतना ही नहीं, उसके बाद आमिर ने जिस तरह से उस बढ़े हुए वजन को जिस तेज़ी से अपनी अगली फिल्म के लिए घटाया था, उस चीज़ ने फिर से हर किसी को चौंका दिया था।
फ़िल्म ” ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” के सेट से एक प्रशंसक द्वारा साझा की गई तस्वीर में आमिर का यह बदलाव साफ-साफ देखा जा सकता है। पिछले छह महीनों में आमिर खान पहले से आधे का आकार बना चुके है और इस स्तर तक पहुंचना वाकई सराहनीय बात है।
120 किलोग्राम से वह अपने सामान्य वजन 70 किलोग्राम तक वापस ले आये है, वहीं अब उनका वजन पीके और धूम 3 के दौरान से भी कम हो गया। उन्होंने ना केवल अपना वजन कम किया है, बल्कि अपने शरीर का प्रकार को भी बदल दिया है। आप उनका संकीर्ण कंधा और शानदार शारारिक आकृति देख सकते हैं और अकसर आमिर अपने इसी जटिल शरीर के लिए जाने जाते है।
फिल्मो के प्रति जिस तरह का जुनून आमिर खान अपने अंदर बसाए हुए है, उसे देखते हुए यह कह पाना कोई दो राय की बात नही है कि केवल आमिर ही ऐसे मुश्किल कामों से बार-बार गुज़र सकते है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.