‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला देश का पहला कॉमेडी शो था और 12 साल बाद इस शो की फिर से वापसी हो रही है। इस बार यह शो पहले की तुलना में और भी अधिक मजेदार होगा। इस नए सीजन में इस शो का लक्ष्य ऐसी उभरती हुई प्रतिभाओं को सामने लाना है, जो डिजिटल दुनिया को समझते हों और कुछ नया कर गुजरने की तमन्ना रखते हों। इस शो के 25 एपिसोड प्रसारित होंगे और यह शो एक प्रतिस्पर्धी, एलिमिनेशन आधारित प्रारूप में होगा। यह शो कॉमेडी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की खोज करेगा।
इस शो को कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता अक्षय कुमार जज करेंगे। अक्षय ने आखिरकार अपने दो मेंटर्स ज़ाकिर खान और हुसैन दलाल का चयन कर लिया है। चैनल के द्वारा तीसरे मेंटर की पुष्टि करना बाकी है, जोकि एक महिला होगी।
ज़ाकिर ने कहा, ‘हां, मैं मेंटर के रूप में इस शो में शामिल हूं। कॉमेडी जो मेरे लिए एक जुनून थी, उसे एक पूर्णकालिक पेशे में बदलना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। यह शो हास्य कलाकारों के लिए एक मंच मुहैया कराता है, जहां वे अपने कंटेंट की मदद से अपनी पहचान बना सकते हैं।’
उन्होंने यह भी बताया कि एक अच्छे हास्य कलाकार में क्या खूबियां होनी चाहिये। ‘कॉमेडी में दो चीजें शामिल होती हैं – पंचलाइन और प्रस्तुतीकरण। एक आम चुटकुला भी काफी हास्यप्रद हो सकता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे प्रस्तुत करते हैं। हम ऐसे हास्य कलाकारों की तलाश में हैं, जो लोगों को सिर्फ चुटकुला सुनाये जाने के समय ही नहीं हंसाये बल्कि कुछ घंटों बाद जब भी वो उसे याद करें, उनके चेहरे पर हंसी आनी चाहिये।’
हुसैन दलाल ने ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसी फिल्मों के लिए लिखा है। उन्होंने कहा, कि पिछले कुछ वर्षों से हम पश्चिम से बहुत अधिक प्रभावित हुये हैं। अब कॉमेडी अमीर व्यक्ति का खेल बन गया है। यह कुछ ऐसा है कि बार में जाकर आधे नशे में डूबे लोगों को अंग्रेजी में भारत के विषय में चुटकुले सुनने की मांग करते देखा जाता है। इस शो के साथ हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं और हम ऐसे टैलेंट की तलाश में है, जो भारत की असली समस्याओं के बारे में बात करने के बाद भी मजाकिया बने रहें।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.