अक्षय कुमार को हमेशा ही हर जोनर में फिट हो जाने वाले अभिनेता के रूप में जाना जाता है, चाहे हो गंभीर भूमिका हो या फिर ऐक्शन या हास्य भूमिका। आगामी कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए सिंगिंग करने के साथ ही अब अक्षय की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि शामिल होने वाली है। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने कुछ फिल्मों के लिये अपनी आवाज दी है, लेकिन अब वो अपने गायक अवतार में नजर आने वाले हैं।
इस शो में मेंटर्स मल्लिका दुआ, जाकिर खान और हुसैन दलाल के साथ सुपर जज की भूमिका में नजर आने वाले अक्षय कुमार शो के लिये पैरोडी गायेंगे। इस शो के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘अक्षय ने इस गाने के बोल लिखे हैं और इसकी कोरियोग्राफी भी खुद ही की है। शो के एक खास एपिसोड में वो इस गाने पर मेंटर्स के साथ डांस करते नजर आयेंगे’
टेलीविजन पर अलग-अलग रियलिटी शोज में अक्षय ने कई अवतार धारण किये हैं लेकिन ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में वो एक ऐसे अवतार में दिखेंगे, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। वो कॉमेडी, एक्टिंग और सिंगिग जैसी सारी चीजों में हाथ आजमाने वाले हैं। इस पैरोडी गाने की समूची प्रोडक्शन प्रक्रिया के दौरान अक्षय हर समय क्रिएटिव टीम और निर्माताओं के साथ ही रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.