नई दिल्ली- आज बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार का बर्थडे है और सुबह से ही ट्विटर ने अपने फेवरिट खिलाड़ी कुमार को बधाइयां देनी शुरू कर दी है. लेकिन अब तक उनके फैन्स उनके लिए कोई काउंडाउन बनाते खुद अक्षय ने अपने बर्थडे का काउंडाउन ट्विटर पर शुरू कर दिया. बॉलीवुड में टेलेंटेड, एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा से लेकर हर तरह की फिल्में में काम करने वाले खिलाड़ी कुमार आज पूरे 50 साल के हो गए हैं. अक्षय ने बर्थडे से जुड़े कुछ और भी बातें बोली है. हालांकि अक्षय ने ट्वीट्स कर यह बताया है की उनके पैदा हुए 5 दशक, 600 महीने, 2,607 महीने, 18, 250 दिन… यहां तक की घंटों और मिनटों का भी हिसाब अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
अक्षय ने अपने जन्मदिन से ठीक कुछ घंटों पहले ही अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का फर्स्ट लुक जारी किया है. उन्होंने ट्वीट करके फिल्म की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने लिखा है, ‘हर रात के बाद सुबह आती है लेकिन आपके प्यार की वजह से मेरी जिंदगी सुनहरी हो गई है! मेरी उम्र गोल्ड में तब्दील हो रही है और इसके साथ ही पेश है मेरी फिल्म का पोस्टर जो मेरे दिल के बहुत करीब है.
बता दें कि अक्षय की इस साल अभी तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. साल की शुरुआत में जहां अक्षय ‘जोली एल एल बी 2’ में नजर आए तो वहीं कुछ हफ्ते पहले अक्षय की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई है. इनकी यह दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कमाल दिखा चुकी है. इन दोनों फिल्मों के अलावा अक्षय अपनी पत्नी के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘पेडमैन’ की भी शूटिंग कर रहे हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.