स्टार भारत (रीब्रांडेड- लाइफ ओके) का शो ‘साम दाम दंड भेद’ अपनी लॉंचिंग के समय से ही दमदार स्टोरीलाइन की वजह से लोगों का दिल जीत रहा है। शो में जल्दी ही कुछ दिलचस्प ट्विट्स देखने को मिलेंगे। शो में भानु उदय और सोनल वेंगुलुरकर लीड रोल में हैं। उनके साथ ही अक्षय आनंद और ईवा शिरली भी इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय आनंद विजय नामधारी के भाई प्रभात नामधारी की भूमिका निभा रहे हैं।
अब शो में एक नया मोड़ आ गया है। जल्दी ही अक्षय आनंद का ट्रैक खत्म हो जाएगा। चूंकि कहानी फैमिली ड्रामा के ईर्द-गिर्द घूमती है और कहानी आगे बढ़ती है। इसी दौरान शो में अक्षय का किरदार एक राजनीतिक चाल का शिकार बन जाता है और उसकी हत्या हो जाती है। अक्षय आनंद छोटे पर्दे के पसंदीदा किरदारों में शामिल हैं। साम दाम दंड भेद से अपने किरदार की विदाई को अक्षय स्क्रिप्ट की मांग बताते हैं।
अक्षय आनंद ने अपना दिली अनुभव साक्षा करते हुए कहा, शो में काम करना बहुत संतोषजनक और गर्मजोशी भरा था। भानु एक बहुत अच्छे छोटे भाई रहे हैं और हमारी केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि हम सच में सच्चे भाइयों की तरह हो गए हैं। मैं दुखी हूं कि शो और इसके कलाकारों के साथ मेरा आखिरी दिन है। मैं इस जर्नी को बहुत मिस करूंगा। मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं, ये बता नहीं सकता। स्टार भारत के साम दाम दंड भेद परिवार के साथ मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.