नई दिल्ली.विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में क्रू मेंबर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 24 मार्च को लखनऊ से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई।महिला केबिन क्रू से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पैसेंजर 62 साल का है और वह पुणे का रहने वाला है। आरोप यह है कि उसने लखनऊ से दिल्ली आने वाली विस्तारा फ्लाइट यूके 997 में महिला केबिन क्रू से छेड़छाड़ की। तब वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरने की तैयारी कर रही थी। शिकायत के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी को सीआईएसएफ की टीम ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने 354 ए (छेड़छाड़) की धारा में केस दर्ज कर लिया।
विस्तारा एयरलाइन ने कहा है कि एक पैसेंजर ने केबिन क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ किया.उन्होंने यह भी कहा की अपने स्टाफ और पैसेंजरों के साथ किसी भी तरह के अभद्र व्यवहार को सहन नहीं कर सकते हैं और न ही कभी उनकी गरिमा से समझौता करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.