यूँ तो सचिन तेंदुलकर आये दिन लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है और इसका प्रचार या प्रसार नहीं करते है|उनका सामाजिक सरोकारों के प्रति जुड़ाव और आम जनता के प्रति सजगता किसी से छिपी नहीं है हाल ही में सचिन की नेक दिली का एक और उदहारण देखने को मिला और उनके काम की तारीफ खुद कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती करती हुई दिखायी दे रही है| मेहबूबा मुफ़्ती ने अपने ट्विटर पर लिखा की “@सचिन _आरटी का शुक्रिया करती हूँ जिन्होने कश्मीर में एक स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए एमपीलैड कोष का इस्तेमाल किया।वह मैदान क बहार भी हम सभी को प्रेरित कर रहे है|” आपको बता दे की इस क्षेत्र के इकलौते स्कूल इम्पीरियल एजुकेशनल इंस्टिट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण 2007 में किया गया था.इस स्कूल में कक्षा एक से लेकर 10 तक लगभग 1000 छात्र पढ़ते है.राज्य सभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के कोष से यहाँ 10 कक्षाओं ,चार प्रयोगशाला ,प्रशासनिक ब्लॉक ,छह प्रसाधन और एक प्रार्थना हाल का निर्माण किया जायेगा|
इससे पहले भी सचिन दक्षिण मुंबई के एक स्कूल के उद्यान और कक्षाओं के निर्माण के लिए कोष दे चुके है| एमपीलैड कोष से तेंदुलकर देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल और शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी 20 परियोजनाओं में लगभग 7.4 करोड़ रुपये की राशि दे चुके है| इसके आलावा भी उन्होने निजी तौर पर भी कई एनजीओ की लगतार मदद की है.बस अंतर यह ही की उनके द्वारा दिए गए सभी निजी योगदान कभी मीडिया में लाइमलाइट का हिस्सा नहीं बने क्योंकि सचिन कभी भी अपने किये गए सामजिक कार्यो का प्रचार नहीं करते|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.