नई दिल्ली. बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसे होने के कारण स्मिथ के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर भी बुधवार को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हट गए। टीम की कमान किसे मिलेगी, सनराइजर्स मैनेजमेंट जल्द इसका फैसला ले सकता है। आईपीएल मैच 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है। उनकी कप्तानी छोड़ने से पहली बार ऐसा मौका आएगा जब आईपीएल में सभी टीमों के कप्तान भारतीय हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के साथ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बॉल से छेड़छाड़ की थी। इसे स्वीकार करने पर स्मिथ और वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और उपकप्कानी के पद छोड़ने पड़े।
लीग में कुल 8 टीमें खेलने जा रही हैं। जिसमें से 7 कप्तान भारतीय हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी इस बात का फैसला भी जल्द ही होने वाला है। अगर किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी मिली तो पहली बार सभी टीमों के कप्तान भारतीय होंगे।
फिलहाल, विराट कोहली बेंगलुरू और रोहित शर्मा मुंबई के पहले से ही कप्तान हैं। धोनी दो साल बाद फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालेंगे। गंभीर इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालेंगे। अश्विन पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्हें किंग्स-11 पंजाब ने कप्तान बनाया है। वहीं, दिनेश कार्तिक कोलकाता की कप्तानी करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.