नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेट कीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट छोडऩे के बाद 300 करोड़ का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है । धोनी ने जब से टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी छोड़ी है, तब से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। जिसके बाद उनके इस्तीफे की रूकावटे लगनी शुरू हो गई हैं। हाल ही में पता चला है कि धोनी इन दिनों अपने होमटाउन रांची में एक फाइव स्टार होटल खोलने जा रहे हैं।
बीते दिनों धोनी की कंपनी ‘रीति ट्रैवल एवं टिकटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ ने फाइव स्टार होटल खोलने का प्रस्तावसामने रखा था ,जिसे अब मंजूरी भी मिल गई है। इस होटल की लागत करीब 300 करोड़ रूपए बताई जा रही है। धोनी के इस होटल में करीब 500 लोगों तक को नौकरी मिलेगी । धोनी की कंपनी ने धुर्वा में ज्यूडिशियल अकादमी के पास करीब पांच एकड़ जमीन चुनी है। सुत्रों के अनुसार धोनी की कपंनी के प्रमोटर अरुण पांडे ने कहा कि जमीन आवंटित होते ही होटल का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.