नई दिल्ली: आरबीआई ने एक हफ्ते पहले 200 रुपये का नया नोट लॉन्च किया है.आरबीआई का कहना है कि अभी नोट को एटीएम तक पहुचने में कुछ समय लग जाएगा है. अभी एटीएम नए नोट के लिए तैयार किया जा रहा है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह कहा कि 200 रुपये के नए नोट की सप्लाई जल्द शुरू हो जाएगी. आप को बतादें कि रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. एटीएम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का कहना है कि उन्हें अब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से नए नोट के लिए एटीएम में बदलाव करने की कोई सुचना नहीं मिली है.
एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नॉलजीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी रवि बी गोयल ने कहा, “आरबीआई से निर्देश मिलने के बाद देश भर की मशीनों में बदलाव कर दिए जाएंगे. उनका कहना है कि जो भी नए नोट आये है उनका साइज बाकि पुराने नोटों से काफी अलग है तो उन्हें जैसे ही नए नोट मिलेंगे उसके हिसाब से वो एटीएम में बदलाव लाएंगे। इसके अलावा हमें यह भी देखना होगा कि नए नोटों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में हो रही है या नहीं.” – उन्होंने कहा, “मशीनों को नए नोटों के लिए पूरी तरह तैयार करने में 90 दिनों का समय लगेगा। और इन बदलाव के दौरान एटीएम बंद नहीं किया जाएगा।”







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.