जम्मू-कश्मीर। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने स्पष्ट किया है कि राज्य के हालात देखते हुए अफस्पा (सशस्त्र बल विशेष अधिकार) को नहीं हटाया जा सकता। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे अनुशासित है।

जम्मू कश्मीर में अफस्पा हटाने की मांग के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं और राज्य की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही घाटी में सेना को अधिक संख्या में तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हालात बिगड़ते हैं तो राज्य में सुरक्षा बलों में और भी अधिक वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में यदि आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती रहेगी तो आम जनता की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती तो बढ़ानी ही पड़ेगी और यह आवश्यक भी है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती विधानसभा में शुक्रवार को अपने पास वाले विभागों के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान वह उसके उत्तर दे रही थीं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सेना हमारी सुरक्षा को बेहतर करने में लगी हुई है। सच तो यह है कि सेना की वजह से ही हम सब सुरक्षित हैं और हम लोग आज यहां पर हैं। न्होंने कहा कि सेना के काफी बलिदान दिए हैं और उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक एमवाई तारीगामी ने राज्य से अफ्सपा को हटाने की मांग की है। इसके जवाब में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए ऐसा कर पाना संभव नहीं हो सकता। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या ऐसा कर पाना संभव है और क्या ऐसा कर पाना मुमकिन है।
पिछले सप्ताह घाटी में पत्थरबाजी की घटना के दौरान सेना के एक मेजर के घिर जाने के बाद उसे फायरिंग करनी पड़ी थी। इसमें दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सेना के खिलाफ एफआईआर भी हुई थी। इसका देश व्यापी विरोध भी हुआ था। कहा गया था कि सेना को आत्मरक्षा के कारण फायरिंग करनी पड़ी थी। इसके बाद सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में अफस्पा हटाने पर विचार करने का अभी समय नहीं आया है।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.