इसी साल भारत की नागरिकता हासिल करने वाले सिंगर अदनान सामी के घर में एक नन्हीं परी का जन्म हुआ है। अदनान सामी और उनकी तीसरी पत्नी रोया सामी को हाल ही में बेटी पैदा हुई है, जिसका नाम उन्होंने मदीना रखा है।
अदनान सामी ने बताया कि वह और रोया हमेशा से चाहते थे कि उनकी एक बेटी हो. अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से एशियन अवॉर्ड मिला है। इसी कारण वो अपनी बेटी को लकी चार्म मानते हैं। अदनान सामी ने ट्वीटर के जरिये अपनी बेटी के पैदा होने की गुड न्यूज शेयर की है।
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/862032482388123648
वहीं अपनी भारतीय नागरिकता के बारे में उन्होंने कहा कि वो 17 सालों से भारत में रह रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह कई देशों में रहे हैं लेकिन भारत जैसा प्यार उन्हें कहीं नहीं मिला।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.