अभिनेता विक्की कौशल के जन्मदिवस के अवसर पर उनके बचपन की पाँच यादगार तस्वीरें देख ली जाएं तो पता चलता है कि वह अपने बचपन से ही सुन्दर रहे हैं तथा स्कूल व कॉलेजों में लड़कियों के बीच काफी चर्चित रहे हैं। अपनी पहली ही फिल्म “मसान” में उन्होंने अपने सुन्दर-सलोने चेहरे से सबको प्रभावित कर दिया और तत्क्षण ही हमारा दिल जीत लिया।आज भी सोशल मीडिया पर दुनिया-भर की लड़कियाँ उनकी फॉलोअर हैं। हाल में हमने उन्हें एक स्मोकिंग हॉट फोटोशूट में देखा जिसमें वे अपने सांचे में ढले जिस्म व अचंभित कर देनेवाले सिक्स पैक्स अब्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं, और इस तस्वीर के वायरल होते ही लोग जैसे उनके दीवाने हो गए। आज के इस खास दिन पर हम उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां देते हैं और वे इसी तरह अपने सुन्दर व सजीले दीदार से हमें आश्चर्यचकित करते रहें, इसकी शुभकामना करते हैं।

Pic 1 – Vicky Kausal
तस्वीर-1: विक्की अपने बचपन में जन्मदिन मनाते हुए, चेहरे पर एक लम्बी मुस्कान जो आज भी उनके साथ है।

Pic 2 -Vicky Kausal
तस्वीर-2: किशोरावस्था में विक्की के फुले हुए गाल उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.