बॉलीवुड फिल्मों में लम्बे समय से काम कर रहे अभिनेता इंदर कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें सुबह अपने घर में बेहोशी की हालत में पाया गया। इंदर कुमार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
इंदर कुमार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ ‘तुमको न भूल पांएगे’ और ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ से शुरु किया था। इंदर कुमार ने अब तक 21 से ज्यादा फिल्में और टीवी इंडस्ट्री का मशहूर प्रोग्राम क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी का दमदार रोल निभाकर लोगों में अपनी पहचान बनाई थी।
Akshay Kumar and Salman Khan
हाल ही में इंदर कुमार 2 फिल्में भी कर चुके थे और एक की शूटिगं कर रहे थे। महज 45 साल के अभिनेता इंदर कुमार बॉलीवुड की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं….. खबरों के मुताबिक इंदर कुमार का अंतिम संस्कार यारी रोड शमशान भूमि में किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के सभी सितारे मौजूद होंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.