भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत ने कई सारे लोगों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. जिसमें अहम नाम ‘समर सिंह’ का सुना जा रहा है.
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से उनका मां मधु दुबे ने समर सिंह के खिलाफ बाते कहीं. आकांक्षा की माता ने रविवार को ये बयान दिया कि अगर ‘हमारे या हमारे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार समर सिंह और संजय सिंह होंगे’. इतना ही नहीं आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे को अनहोनी की आशंका सता रही है. जिसके पीछे की वजह गायक समर और संजय है.
आकांक्षा की मौत का जिम्मेदार समर सिंह
बीते 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में आकांक्षा मृत मिली थीं. आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
‘घरवालों के पीछे लगे कुछ अज्ञात लोग’
मधु दुबे ने बताया कि अपनी बेटी आकांक्षा की मौत की सूचना पाकर वो मुंबई से वाराणसी आईं. इस बीच उन्हें कहीं डर नहीं लगा. लेकिन, आजकल उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि कोई उनकी और उनके घर की निगरानी कर रहा है. उनके आगे-पीछे कुछ अज्ञात लोग घूमते रहते हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं.
वकील लड़ेंगे निशुल्क मुकदमा
मधु दुबे ने बताया कि उनकी बेटी का मुकदमा भाजपा के काशी क्षेत्र के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी निशुल्क लड़ेंगे. उन्होंने ये आश्वासन दिया है. आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनसे संबंधित वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. रविवार को आकांक्षा सारनाथ स्थित जिस होटल में ठहरी थीं, उसके सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वायरल हुए. फुटेज के अनुसार, बीते 26 मार्च की सुबह आकांक्षा के कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था. इस पर होटल स्टॉफ ने फिल्म की यूनिट के लोगों की मौजूदगी में मास्टर-की से आकांक्षा के कमरे के दरवाजे का लॉक खोला था.
ANKIT GANGWANI (BJMC-II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.