डांस+ सीजन 3 पिछले दो हफ्तों से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है और इसने दर्शकों के दिलोदिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। पिछले दो सीजनों में देश को जबर्दस्त डांसर्स मिले थे, जिन्होंने अपनी श्रेष्ठतम क्षमताओं को दिखाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इस बार यह सीजन अवधारणा से लेकर क्रियान्वयन तक सभी पहलुओं में ‘एक लेवल अप’ थीम का वादा करता है।
हाल में जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आकर डांस + के फ्लोर की गरिमा बढ़ाई तो हर कोई बेहद खुश था। सिर्फ प्रतिभागी और कैप्टन ही नहीं बल्कि बेहद हंसोड़ होस्ट राघव जुयाल भी बहुत प्रसन्न थे। राघव, जोकि मजाक करने में अव्वल हैं, और दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोट-पोट करते हैं, किंग खान के साथ एक सीक्वेंस की शूटिंग करते समय बार-बार गड़बड़ कर रहे थे।
राघव इतना ज्यादा खुश थे कि शाहरुख के सामने आते ही बमुश्किल ही स्पष्ट बोल पा रहे थे। हालांकि, एसआरके ने उन्हें सामान्य रहने और उन्हें खास मानने के बजाय एक ‘दोस्त’ की तरह ट्रीट करने के लिए कहा।
राघव जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं, ने दिल से पर शाहरुख के लिए एक विशेष एक्ट दिया और एसआरके इसे देखकर दंग रह गये। एक होस्ट की यह परफॉर्मेंस देखने के बाद एसआरके ने कहा, ‘फराह ने स्लो मोशन के उसके पुराने वीडियोज मुझे दिखाये थे और तब से मैं उन्हें लाइव देखना चाहता था। और आज मैं उन्हें मेरे गाने पर बिना किसी तैयारी के मजाकिया अंदाज में पेश करते देखकर आश्चर्यचकित रह गया। उनके मूव एवं स्टाइल कुछ ऐसे हैं जिसे मैं वाकई में सीखना और अपनाना चाहूंगा।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.