नई दिल्ली। हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन (हिमकॉम) के फ्रेशर पार्टी-2018 में स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया और रैंप वॉक के साथ नृत्य, संगीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया। श्वेता पंत ने मिस फ्रेशर और पार्थ ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीता।
कांस्टीट्शन कल्ब में आयोजित इस समारोह में फ्रेसर्स ने विभिन्न नृत्य और संगीत के कार्यक्रमों से समारोह को रंगारंग बना दिया। साथ ही अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। मिस फ्रेसर चुनी गई श्वेता पंत के एकल नृत्य खूब वाहवाही लूटी। साथ ही दीपक जोशी, विकास चौधरी, रहमतउल्ला, विजय यादव, करण शर्मा ने अपने मूक अभिनय से खूब मनोरंजन किया। शारिक हुसैन ने अपने साथियों के साथ मौजूदा माहौल पर तंज करते हुए अभिनय किया। इसके अलावा प्रेरणा मक्कड़, शेरान गिन्नी, शीतल एक्का, राशि जैन, हिमांशी नेगी, ललिता ने अपने-अपने नृत्या कला के प्रदर्शन से माहौल को खुशनुमा बना दिया। रवींद्र सिंह औऱ पार्थ सिंह ने अपनी कविताऔं से सबका दिल जीत लिया। जयजीत सिंह के रैप ने तो खूब वाहवाही बटोरी। प्रतीक श्रीवास्तव, नरेश और कोमल घोष ने गिटार के साथ गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में इंडिया गॉट टैलेंट में अपने जादू का जलवा बिखेरने वाले अमन के प्रदर्शन ने स्टूडेंट्स को खूब आनंदित किया।
फ्रेशर ने अपने संगीतमय कार्यक्रमों के अलावा रैंप वॉक किया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। फ्रेशर के प्रदर्शन के बाद रिजल्ट का स्टूडेंट्स ने तहेदिल से स्वागत किया। श्वेता पंत के मिस फ्रेसर और पार्थ के मिस्टर फ्रेसर के अलावा शीतल शालिनी एक्का मिस फ्रेसर रनर अप, रवींद्र सि्ंह मिस्टर फ्रेसर रनर अप, कार्तिक मिस्टर हैंडसम, कोमल घोष मिस इंचैंट्रिस, आयुषि गुप्ता मिस स्टार परफारमर, लक्ष्यदीप सिंह मिस्टर स्टार परफारमर चुने गये। मॉडल और स्पलिट्स विला प्रतिभागी आरुषि दत्ता ने श्वेता पंत को मिस फ्रेसर का ताज पहनाया। फैशन एक्टिविस्ट चांद बख्शी ने मिस रनर अप शीतल को सम्मानित किया। इसके अलावा सीनियर जर्नलिस्ट एस.के. दत्ता, डीन विजय प्रकाश, एचआर हेड एसएन सिंह, एंकर रवीश बिष्ट, अनुज मिश्रा, संजय टुटेजा ने अन्य विजेताओं को सम्मानित किया। आशीष झा और सुमोना दास ने एंकरिंग की।
कार्यक्रम के बाद फ्रेसर्स के साथ सीनियर्स भी डीजे पर जमकर थिरके। हिमकॉम के एमडी सैय्यद मसूद, डायरेक्टर सैय्यद फहीम ने बच्चों को शुभकामनायें दी। समारोह में मीडिया जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.