सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल 10 ने हाल ही में इस सीजन के अपने बेहतरीन टॉप 14 सिंगिंग सेंसेशंस की घोषणा की है। देश भर के सभी आकांक्षियों में से चुने गए ये युवा सिंगिंग सुपरस्टार्स सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 28 और 29 जुलाई के गाला एपिसोड में अपनी लाजवाब आवाज से स्टेज पर आग लगाने जा रहे हैं। इन आकांक्षी सिंगर्स को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रसिद्ध सिंगिंग उस्ताद इन उदीयमान प्रतिभागियों के साथ स्टेज की शोभा बढ़ाएंगे। स्टेज को सम्मानित करने वाली ऐसी ही प्रसिद्ध सिंगर थी, गज़ल क्वीन — रेखा भारद्वाज। यह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिंगर राजस्थानी लड़की रेणु नागर के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आईं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन आवाज से जजों की सांसे थाम दी हैं।
जब रेखा भारद्वाज ने स्टेज पर कदम रखा तो रेणु पूरी तरह से अचंभित हो गई थी, उसने उन्हें गले लगाया और अपनी परफॉर्मेंस से पहले उनके पैर भी छुए। जजों, मेहमानों और साथ ही दर्शकों पर जादू बिखेरते हुए रेणु ने अपनी भावनापूर्ण आवाज से सभी को सम्मोहित कर दिया। अनु मलिक ने यह भी बताया कि अपने बीच रेखा भारद्वाज को पाना काफी सम्मान की बात है। रेखा भारद्वाज ने रेणु के साथ ‘नमक इश्क का’ गाकर लाइव दर्शकों को रोमांचित कर दिया और हर कोई उनके कदमों पर झुक गया। उनकी ऊर्जावान परफॉर्मेंस का सम्मान दर्शकों और जजों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर किया।
इंडियन आइडल आने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर, रेखा ने कहा, “इंडियन आइडल 10 पिछले सीजन से बिल्कुल अलग है और मुझे लगता है कि इस सीजन में जूरी ने शानदार प्रतिभा को चुना है। मुझे वाकई यहां आकर काफी अच्छा लगता है और मैं यहां रेणु नागर का समर्थन करने यहां आई थी। उसका समर्थन करके मुझे खुशी हुई क्योंकि वह काफी अच्छी सिंगर है। उसने अपनी सिंगिंग को जिंदा रखने के लिए सारी बाधाओं से लड़ाई लड़ी है और उसका आवाज बहुत सुंदर है। यह वाकई लाजवाब है कि राजस्थान की ‘एक छोरी’ यह सफर तय करके इतने बड़े मंच तक पहुंची है। बाकी प्रतियोगियों में भी क्षमता है और वाकई वे सभी प्रतिभावान हैं। सर्वश्रेष्ठ की जीत होगी।”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.