नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बच्ची का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से वकील पी.वी दिनेश ने संज्ञान लेने की गुज़ारिश की। मामला सामने आने पर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि या तो न्यूज रिपोर्ट दिखाई जाये या फिर दस्तावेजों को सामने लाया जाये। इसी के बाद अदालत मामले को खुद संज्ञान ले सकेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि याचिका भी दायर की जा सकती है।
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ था 8 साल की बच्ची का रेप, बताया यह भी गया था की इस ८ साल की बच्ची का रेप 8 दरिंदों ने मिलकर किया था
उसे रासना गांव के एक मंदिर में बंधक बनाकर कई दिनों तक गैंगरेप किया गया। बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
इस पूरे मामले को हादसा दिखाने के लिए उस बच्ची की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया गया।
इस मामले में 4 महीने बाद अब पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
मंदिर के मुख्य सेवादार सांझीराम को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। उसके साथ कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं,
इनमें से कुछ लोगों को हिंदू एकता मंच के लोगों का भी नाम सामने आया है।
यह भी कहा कि कोर्ट बार काउंसिल को जम्मू-कश्मीर के उन वकीलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे जो आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बच्चों से दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा देने की मांग की है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.