नई दिल्ली. गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने गोल्ड मेडल के चौके लगा दिए हैं।भारत के वेटलिफ्टर वेंकट राहुल रगला ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीता। राहुल ने 85 किग्रा वर्ग में कुल 338 किग्रा का वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत ने मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले मीराबाई चानू, संजीता चानू और सतीश शिवलिंगम गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
अभी तक भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में कुल 6 पदक जीत लिए हैं, जिसमें से चार गोल्ड जबकि एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल शामिल है। गुरुराज ने सिल्वर जबकि दीपक लाठेर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
85 किग्रा वर्ग इवेंट में भारतीय भारोत्तोलक वेंकट राहुल रगला आखिरी में आए और उन्होंने पहले ही प्रयास में आसानी से 147 किग्रा का भार उठा लिया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 151 किग्रा का वजन उठाया। इसी के साथ वह स्नैच दौर में दूसरे स्थान पर पहुंचे। वेंकट ने स्नैच एंड जर्क में 187 किग्रा का वजन उठाया और अपने प्रतिस्पर्धी से आगे निकल गए। सामोआ के डॉन ओपेलोगे 190 किग्रा का भार उठाने के प्रयास में नाकाम रहे, जिसके बाद वेंकट का गोल्ड मेडल पक्का हो गया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.