नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मानहानि केस में वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली। उनके साथ आम आदमी के नेता सांसद संजय सिंह और आशुतोष ने भी माफीनामा लिखा। नेताओ ने अलग -अलग पत्र लिखकर अरुण जेटली से माफी मांगी। केजरीवाल ने बताया कि केस की पैरवी करते हुए सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने अपनी ओर से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे राम जेठमलानी ने केस छोड़ने के बाद केजरीवाल को माफी मांगने के लिए कहा था। केजरीवाल ने कहा ,” कि जेटली जी,मैंने आपके डीडीसीए प्रेसिडेंट रहते वक़्त कुछ गड़बड़ियों को लेकर दिसंबर, 2015 में आरोप लगाए थे। डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर अरुण जेटली ने 5 आप नेताओं पर मानहानि केस दायर किए थे।
कई दिन तक आप नेताओं ने जेटली के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कई दिनों तक आरोपों को खारिज किया। बाद में केजरीवाल,आशुतोष,दीपक बजाज ,संजय सिंह, राघव चड्ढा, पर सिविल और आपराधिक मानहानि के अलग-अलग दो केस फाइल किए और 10-10 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी।
19 मार्च को उन्होंने मानहानि केस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांगी।यह पहला मौका नहीं है जब केजरीवाल ने अपने आरोपों के लिए माफी मांगी है। इससे पहले केजरीवाल ने नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल को लिखे लेटर में आरोपों को आधारहीन बताया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.