नयी दिल्ली. इराक के मोसुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा मारे गए भारतीय नागरिकों के शवों को लेकर विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह आज भारत लौटेंगे। वीके सिंह 38 भारतीयों के शवों को लेकर इराक की राजधानी बगदाद से रवाना हो चुके हैं। साल 2014 में मोसुल पर कब्जा करने के बाद आईएस आतंकियों ने 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी।
आईएस आतंकियों द्वारा जून 2014 में अगवा कर मारे गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के अवशेष सोमवार शाम 4.30 बजे तक भारत पहुंचने की संभावना है। फिलहाल 38 शवों के अवशेषों को वापस लाया जा रहा है क्योंकि 39वें भारतीयों के शव के डीएनए जांच समेत अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। वीके सिंह शवों को लेकर सबसे पहले पंजाब के अमृतसर और बिहार के पटना जाकर मृतकों के परिजनों को शव सौंपेंगे। इनमें से 27 पंजाब, 4 हिमाचल प्रदेश, 2 पश्चिम बंगाल और 6 बिहार के हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.