नयी दिल्ली :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गाजियाबाद में यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक जानेवाली एलिवेटिड रोड का उद्घाटन किया। यह रोड इस देश की सबसे लंबी एलिवेटिड सड़क कहा जा रहा है।और इस सड़क की दूरी 10.30 किलोमीटर लंबी है.

यह सड़क दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर,मोदीनगर जानेवाले लोगों के लिए काफी आसानी होगी।यह सड़क को बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी।और इस 6 लेन एलिवेटिड रोड के चलते दिल्ली से गाजियाबाद जाने और आने में काफी आसानी होगी। इसके अलावा नैशनल हाइवे 24 से एनएच 58 पहुंचना भी आसान हो जायेगा ।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एलिवेटिड रोड से प्रतिघंटा 4,000 वाहन गुजरेंगे।इस सड़क उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे काफिले के साथ एलिवेटिड रोड पर ६ किलोमीटर की यात्रा भी की। बताया जा रहा है कि इस रोड पर भरी बाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए दोनों साइड हाई बैरियर लगाए गये है।और यूपी गेट से की तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों को रात में एलिवेटिड रोड डेढ़ किलोमीटर दूर से ही दिखाई पडेगा।और गेट पर रिप्लेक्टिवे हाई क्वॉलिटी शीट्स लगायी गयी है।जिससे गाडी पर लाइट पड़ते ही यह दिखने लगेंगी। इस शीटस का रंग गुलाबी और हरा रखा गया है।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.