जम्मू कश्मीर. सुंदरबनी में पिछले चार दिनों से मिल रहे आतंकियों की मौजूदगी की खबरों के बाद आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सुंदरबनी के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की खबरें मिलने के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी था, जिसके बाद जगंलों में छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होता देख गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जंगलों में चले तलाशी अभियान के दौरान तीन बैग भी बरामद हुए। जिसमें कुछ हथियार और खाने का सामान बरामद किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है। डीसी राजौरी शाहिद चौधरी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कूल आगे कब खुलेंगे।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.