बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कटरीना कैफ की फिल्म “टाइगर ज़िंदा है “ने कमाई के कई रिकार्ड्स बनाये साथ ही वह आजकल सलमान से अपने सुधरते हुए और अभिनेता आमिर खान और अमिताभ बच्चन “ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान “को लेकर लगातार खबरों में रहती है|कटरीना खुद भी इन् दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव चल रही है और समय-समय पर अपनी वीडियो भी पोस्ट करती रहती है|
आजकल कटरीना का एक वीडियो उनके चाहने वालो के बीच कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है जिसमे वह वेटलिफ्टिंग करती हुई नज़र आ रही है जिसके साथ ही उन्होने कैप्शन लिखा है:”जल्द ही कुछ आने वाला है ,उसी के लिए मेहनत कर रही हूँ ”
आजकल कटरीना अपने आप को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश कर रही है और लगातार अपने फैन्स से जुड़ाव बनायीं हुई है| अब उनके फेन्स को उनकी आने वाली अगली फिल्म का इंतज़ार है और देखना होगा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग दिखती है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.