वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सोमवार को वाराणसी में गंगा की सैर कराई। मैक्रों दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लेकर गये। जापान के राष्ट्राध्यक्ष शिंजो आबे इससे पहले गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इससे पहले आगरा जा चुके हैं। पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ वाराणसी पहुंचे और तीन किलोमीटर तक गंगा की सैर कराई। उन्हें अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक पहुंचने में 20 मिनट का समय लगा। मैक्रों गंगा की छटा देख कर काफी अभिभूत हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद रहे। घाट पर वहां उपस्थित लोगों ने दोनों नेताओं का भरपूर स्वागत किया। गंगा घाट पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।
वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी और मैक्रों समीपवर्ती जिला मिर्जापुर पहुंचे औऱ वहां उन्होंने सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। 650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इससे पहले दोनों राष्ट्राध्यक्ष लालपुर के दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का दौरा भी किया और उसे बारीकी से देखा। यहां भी उनके स्वागत में तरह-तरह के सांस्कृतिक कायक्रमों का आयोजन किया गया था।
प्लांट में 3,18,650 सोलर प्लेट्स लगाये गये हैं। इसमें हर प्लेट की क्षमता 315 वाट है। प्लांट को 382 एकड़ पथरीली जमीन पर निर्मित किया गया है। इसकी लागत 650 करोड़ रुपये है और इसे 18 माह में तैयार किया गया है। इसकी क्षमता प्रतिदिन 1.5 लाख घरों को बिजली देने की है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.