नई दिल्ली- बिग बॉस के घर में रोज़ नई-नई चीज़ें होती रहती है. अब बिग बॉस के घर ने एक नया मोड़ ले लिया है, घर के सभी लोग विजेता बनने की होड़ में लग गए हैं. घर में लोग एक दूसरे से लड़ते झगड़ते अंत तक आ गए हैं.वहीं दर्शकों के बीच इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि विनर कौन होगा.
आपको बता दें कि, बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मोनालिसा ने शो के विजेता का नाम बता दिया है. उनका मानना है पूर्व अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे इस सीजन की विजेता हैं. मोनालिसा को लगता हैं की विकास भी विनर हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “इस सीजन में बहुत ज्यादा फाइट हो रही है. सब ने इस बार खूब गलतियां भी की हैं. पहले तो ये अंदाजा लगाना ही मुश्किल था कि कोई विनर होगा. लेकिन अब मुझे लगता है कि शिल्पा शिंदे इस सीजन की विनर होंगी. मेरा कनेक्शन कुछ कारणों से शिल्पा के साथ अच्छा रहा है.”
बिग बॉस ११, 1 अक्टूबर से 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुई थी, और अब इस घर में सिर्फ ८ लोग बचे हुए हैं. जो की हैं विकास गुप्ता, हिना खान, अरशी खान, शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, पुनीश शर्मा, प्रियंका शर्मा और आकाश ददलानी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.