हेलेन को बोलीवूड की पहली आइटम गर्ल कहा जाता है, हेलन की 79 इयर्स की हो गई हैं। 2000 में आखिरी बार फिल्म ‘मोहब्बतें’ में हेलेन को देखा गया था, 17 साल हो गए हेलन को फिम इंडस्ट्री से दूर हुए, हेलन कभी कभी अपने परिवार के साथ किसी फंक्शन में नज़र आ जाती हैं, भारतीय सिनेमा में पहली बार हेलन ने ही आइटम सांग किया था, एंग्लो इंडियन हेलन जब तक फिल्मो में रहीं, तब तक उनका स्टारडम कम नहीं हुआ, अपने डांस से हेलन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया हैॉ।
आज हेलन का जन्मदिन है, आज उनके जन्मदिन पर उनके कुछ निजी ज़िन्दगियों के बड़े में बताते हैं जहां सिर्फ अँधेरा था, हेलेन फ़िल्मी पर्दे पे थिरकती हुई सबका मन मोह लेती थीं, हमेशा चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाली हेलेन की निजी ज़िन्दगी में मायूसी छायी हुई थी, हेलन का जन्मदिन 21 नवंबर 1938 में बर्मा में हुआ था, उनकी माँ बर्मा की रहने वाली थीं, हेलन का एक भाई और एक सौतेली बहन जेनिफर थीं,
पिता के निधन के बाद हेलन की माँ ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली थी, उसके बाद हेलन ने अपने सौतेले पिता का सरनेम रिचडर्सन अपना लिया था, वर्ल्ड वॉर 2 में रिचडर्सन की मौत होगई थी, जब जापान ने बर्मा पर कब्ज़ा करना शुरू किया तब हेलन का पूरा परिवार मुंबई आगई थीं, मुंबई आने के दौरान उन्हें जंगलों और गाँवों में गुज़ारनी पड़ी थी, यात्रा के दौरान उनलोगों के पास खाने पिने को कुछ भी नहीं था उनके भाई और बहन भूख से बिलख रहे थे, तब ग्रामीणों ने उनके परिवार वालों को रखा और उनको खाने को दिया,
वहीं पर उन्हें एक ब्रिटिश सैनिक ने गाड़ी और कुछ दवाईयां दिए थे, इसी दौरान हेलन की प्रेगनेंट माँ का मिसकैरेज होगया था, जिस ग्रुप के साथ हेलन मुंबई जा रही थी उनमे से कुछ भूख मरी और कुछ बिमारियों से मर गए थे, मुंबई की मंज़िल अभी भी दूर थी, इसलिए हेलन की माँ ने कोलकाता में रुकने का फैसला किया था, हेलन की माँ कोलकाता में नर्स का काम करने लगी थीं,
हेलन और उनके दोनों भाई बहन को स्कूल भेजा गया, लेकिन उनकी माँ के खर्च से घर का खर्चा निकलना मुश्किल हो रहा था, कोलकाता में रहने के दौरान उनकी माँ की मुलाकात कुकू मोरे से हुई जो फिल्मो में बैकग्राउंड डांसर थीं, हेलन अपने माँ का हाथ बताने के लिए नौकरी ढूंढ रही थी, तब कुकू ने हेलन को फिल्मो में कोरस डडांसर की नौकरी दिलवाई थी, हेलन को आते ही कुकू का चार्म फीका पड़ने लगा और हेलन ने अपनी जगह बना ली थी,
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.