नई दिल्ली- दिल्ली में एक चौका देने वाला वारदात सामने आया हैं, आपको बता दे कि दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में सरेआम एक गेस्ट टीचर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया हैं. इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं, और यह पता चला हैं कि टीचर को 12 गोलियां मारी गईं हैं.
यह बताया जा रहा हैं की मृतक का नाम दीपक हैं, और वह ताजपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दीपक स्वरूप नगर इलाके में स्थित निगर निगम स्कूल में कॉन्ट्रेक्ट टीचर था. स्कूल एनडीपीएल ऑफिस की गली नंबर तीन में है. दीपक हर रोज की तरह अपनी वैगनार कार से घर से स्कूल आया था. वारदात के वक्त वह स्कूल में था. उस वक्त दीपक के पास किसी का फोन आया था. फोन पर बातचीत करते हुए वह बाहर तक आ गया था. इसी बीच उसके पास एक कार की रफ्तार कम हुई. जिसमें से दो बदमाशों ने दीपक पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. दीपक को 12 गोलियां लगी. गोलियों की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई. लोग दुकानों के अंदर घुस गए. बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके पर से फरार हो गए.
जिस जगह पर वारदात हुआ हैं, उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसकी वजह से आरोपियों की कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं.पुलिस फुटेज में पाए गए कार के नंबर से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.