कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म फिरंगी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दिल खोल कर बातें की. अपनी फिल्म से जुड़ा सवाल हो या सुनील ग्रोवर के साथ हुआ विवाद कपिल ने हर सवाल का जवाब दिया.
कपिल ने कहा, गलती मेरी है, मैं किसी को डांट रहा हूं तो सुनील को लगा कि इसे ऐसा नहीं बोलना चाहिए. शायद वो मुझसे पूछ लेता तो मैं उसे बता पाता कि मैं कैसा फील कर रहा था. लेकिन वह मुझ पर चिल्लाया ये उसका कन्सर्न था. लेकिन इस विवाद के बाद मैं इतना अपसेट हो गया था कि मुझे लगता था कि मैं कभी परफॉर्म ही नहीं कर पाउंगा.
उन्होंने बताया, अब भी रिकवरी में मुझे दो तीन महीने लगेंगे. मैंने अपने आप को अपने ऑफिस में बंद कर लिया था. फिल्म की टीम भी मुझसे वहीं मिलने आती थी. वो मुझसे कहते थे कि उठ तूने कोई मर्डर नहीं किया है. मुझे ऐसा लगने लगा था कि सारी दुनिया मुझसे नफरत करने लगी है.
जब कपिल से सफलता सिर में चढ़ने को लेकर सवाल किया गया तो मजाकिया अंदाज में कहा, कौन आदमी इस सवाल पर हां कहेगा कि हां सक्सेस मेरे दिमाग में चढ़ गई है.
कपिल ने बताया कि वो चाहते थे कि फिरंगी का ट्रेलर सुनील ग्रोलर लॉन्च करें. इसके लिए उन्होंने सुनील को मैसेज भी किया था. लेकिन कनाडा में एक शो के चलते सुनील यहां शामिल नहीं हो पाए.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनका मूड इतना अपसेट था कि दिल्ली में उन्होंने बीएसएफ के लिए एक शो भी कैंसल कर दिया था. जबकि वह खुद इस तरह के शो में इंटरेस्टेड रहते थे.
कपिल ने कहा, मैंने अपनी हालत पर जब गौर किया तो मैंने पाया कि मैं परेशानी से बचने के लिए रात को पी लेता हूं उस वजह से सुबह और परेशानी हो रही है. लेकिन अब अपनी दिल की बातें करके, आप लोगों से मिलकर मैं काफी अच्छा फील कर रहा हूं.
कपिल ने बताया कि मैं इस बीच दस बारह दिन अपने ऑफिस में रहा. ऑफिस में मुझे और डिप्रेशन होती थी क्योंकि शो बंद था तो ना कोई राइटर. वहां केवल मेरा कुत्ता था वो मुझे देखे और मैं उसे देखूं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.