टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली मौनी रॉय आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब मौनी रॉय सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाते हुए दिखेंगी. मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. उनकी यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्हें दूसरी फिल्म का ऑफर मिल गया हैं. इस फिल्म का नाम ‘ब्रम्हास्त्र’ है.
इस फिल्म में मौनी रॉय के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. यह कहा जा रहा हैं कि फिल्म तीन हिस्सों में आएगी, और इसका पहला पार्ट १५ अगस्त २०१९ में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म रहस्य, रोमांस और फैंटेसी पर आधारित है. फिल्म में सभी किरदार चमत्कारी होंगे. इस मूवी में सभी किरदारों के पास कोई न कोई शक्ति होगी.
‘गोल्ड’ फिल्म में मोनी रॉय बहोत ही अलग किरदार में नज़र आयेंगी. यह फिल्म की स्क्रिप्ट राजेश देवराज ने लिखी हैं, और रीमा कागती ने डायरेक्ट किया हैं.
मौनी रॉय ने अपनी करियर का शुरूआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से किया था। इसके बाद उन्होनें कई और सीरियल में भी काम किया परन्तु ‘देवो के देव महादेव’ और ‘नागिन’ में काम करने के बाद मौनी रॉय की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.