नई दिल्ली- बिग बॉस ११ में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और यह एंट्री आपकी चहेती ढिन्चैक पूजा की हैं. बिग बॉस के घर में जाते समय ही ढिन्चैक ने अपना पॉपुलर गाना ‘सेल्फी मैंने ले लिया’ सुनाया. जिस पर सलमान खान ने उनका जमकर मजाक उड़ाया. सलमान खान ने ढिन्चैक पूजा से सवाल किया कि आपका यह गाना लोगों को कैसे पसंद आ गया. फिर मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि आपका यह गाना सुपरहिट होना चाहिए था.
ढिन्चैक पूजा ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उनका असली नाम पूजा जैन हैं, और ढिन्चैक उनका स्टेज नाम है. सलमान ने जब पूजा से पूछा कि आप ये कैसे गा लेती हैं, तब ढिन्चैक ने जवाब दिया कि हर किसी का अपना-अपना स्टाइल होता हैं.
एक खबर के अनुसार पूजा को बिग बॉस में आने के लिए सबसे ज्यादा पैसे ऑफर किया गया हैं. अब तक बिग बॉस ११ में सबसे ज्यादा फीस हीना खान को दिया जा रहा था. वही कॉमनर्स को 25 हजार से 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, लेकिन पूजा ने बतया की उन्हें हीना से ज्यादा फीस दिया गया हैं.
आपको बता दे कि जब बिग बॉस ११ की शुरुआत होने वाली थी तब यह खबर आई थी की ढिन्चैक पूजा भी इस शो का हिस्सा बनेगी, लेकिन पूजा का कहना है की वह तब ऑफर किए गए पैसो से खुश नही थी. लेकिन जब दूसरी बार उन्हें फीस बढ़ाकर ऑफर किया गया तो वह मना नही कर पाई.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.